सोमवार, 29 अगस्त 2016

कैलाश गुफा बस्‍तर में परिवार, :-

बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर से दक्षिण में 35 किलोमीटर की दूरी पर कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान स्थित है। यह उद्यान अपने जलप्रपातों, गुफाओं एवं जैव विविधता के लिये प्रसिद्ध है। 
कैलाश गुफा बस्‍तर जिले के कांगेर घाटी राष्‍ट्रीय उद्यान में स्थित एक प्राकृतिक गुफा है. यह जिला मुख्‍यालय जगदलपुर से दक्षिण पूर्व की ओर फैली हुई तुलसी डोंगरी की पहाड़ी पर स्थित है. यह गुफा 250 मीटर लंबी तथा 35 मीटर गहरी है. इस गुफा में जगह- जगह शिवलिंग जैसी आकृतियां बनी हुई है, जिस कारण से इस गुफा को कैलाश गुफा के नाम से जाना जाता है. यह गुफा कुटुमसर गुफा के समान दिखाई पड़ती है. इस गुफा के बाहर कैलाश झील स्थित है.कोटमसर से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बड़े-बड़े हाल किसी राजा के दरबार सा भान देते हैं एवं चूना पत्थर की आकृतियां शिवलिंग के समान जान पड़ती हैं । इसलिये इस गुफा का धार्मिक महत्व भी हैं। ऊँचाई पर तथा 2500 मीटर लम्बी है।चूनापत्थर के जमाव के कारण स्टलेगटाइट, स्टलेगमाइट एवं ड्रपिस्टोन जैसी संरचनायें यहाँ पर भी है। छत पर लटकते झूमर स्टलेग्टाइट, जमीन से ऊपर जाते स्तंभ स्टलेगमाइट एवं छत एवं जमीन से मिले बड़े-बड़े स्तंभ ड्रपिस्टोन के भी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें