रविवार, 16 अक्तूबर 2016

चिड़िया पकड़ने का फंदा ( trap to catch birds)

ये शिकारी है “ जो की चिड़िया पकड़ने का फंदा बना रहा है | छोटा सा दरवाजा बनाने के लिए जैसा बांस को मोड़ के उसमे धागे को बुनते हैं |बन जाने पर फिर इसे झाडी के पास में लगाते हैं, और इसके बीच बीच में अनाज का दाना डाल देते हैं | चिड़िया लालच मे एक से दुसरे में फिर दुसरे से तीसरे फंदे में घूमते जाता है और उसका पैर या पंख कहीं ना कहीं फंस ही जाता है |” और शिकारी इन्हें पकड़ लेते है| और बेच देते है|
“This one is a trap to catch birds. Small pieces of bamboo bent into doors like with woven threads between. These are placed in bushes with grains for birds to eat. While the birds move among doors, legs or wings get stuck somewhere.”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें